तमिलनाडू में डीएमके के लिए रणनीति बनाएंगे प्रशांत किशोर, स्टालिन ने टवीट कर दी जानकारी

प्रशांत किशोर के जदयू से निष्कासित होने के बाद आरजेडी नई दिल्ली। जदयू से निष्कासित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब तमिलनाडु में एमके स्टालिन की डीएमके पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे। डीएमके ने अगले साल 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की - ऋष्ट के साथ करार का एलान किया है।बता दें कि डीएमके एक दशक से तमिलनाडु की सत्ता से बाहर है, और प्रतिद्वंद्वी हृष्ठख्य से राज्य के नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। स्टालिन ने रविवार को ट्वीट किया कि - यह साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि तमिलनाड़ के कई उज्ज्वल और समान विचारधारा वाले युवा पेशेवर ढ़-ऋष्ट के बैनर तले हमसे जुड़ रहे हैं और 2021 के चुनाव में हमारे साथ काम करेंगे।वहीं इसके जवाब में आईपैक की ओर से भी ट्वीट आया जिसमें लिखा था- इस अवसर के लिए धन्यवाद थिरु एमके स्टालिन। 2021 के चनावों में जोरदार जीत हासिल करने में मदद करने के लिए ढ-ऋष्ट तमिलनाडु टीम ष्ठख्य के साथ काम करने के लिए उत्साहित है और राज्य को आपके सक्षम नेतत्व में प्रगति और समद्धि के रास्ते पर वापस लाने में योगदान देने के लिए भी। फिलहाल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए प्रशांत किशोर की कंपनी ढ़-कृष्ट काम कर रही है।बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह 11 फरवरी के बाद अपने भविष्य में उठाने वाले कदम के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि तब तक वे इस बारे में किसी से बात नहीं करेंगे। बता दें कि प्रशांत किशोर के जदयू से निष्कासित होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें आरजेडी में आने का प्रस्ताव दिया था। तेजप्रताप ने कहा था कि- नीतीश कुमार का जब तक मन हुआ प्रशांत किशोर का इस्तेमाल किया, अब पाटा स बाहर का रास्ता दिखा अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन बिहार की जनता नाताश कुमार का आ काम करेगी। तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि पीके का आरजेडी में स्वागत है, उनके लिए हमारी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं।