बबेरू/ बांदा। मंगलवार को मौनी धाम में आयोजित विशाल भंडारें में दूसरे दिन भी का शुभारंभ संतशिरोमणि स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर हवन की साधु संतों का सैलाब उमड़ पड़ा और बजरंग बली एवं अवधूत महाराज के जयकारों से मौनी धाम गूंज उठा। दूसरे दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मेला प्रदर्शनी का आनन्द उठाया। बबेरू क्षेत्र के ग्राम सिमौनी पर मौनी धाम में तीन दिवसीय विशाल भंडारें का कल 15 दिसम्बर को स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर हवन की आहुतियां देने के बाद हजारों साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारे का शुभारंभ किया था। सोमवार को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को आसपास के गांव सिमौनी टोलाकला, पडरी, सिंहपुर, धौंसंड, तिन्दवारी, संहिगा, जसईपुर, माटापुरवा, मूगुंस, भिडौरा, अनौसा, पडरी, रगौली, मुरवल, हरदौली, जुगरेहली, गौरीखांनपुर, अहार, अछाह, व्योजा, बघेला, मझिवां, बदौली, केवटरा, निभौर, काजीटोला, पतवन, बबेरू, अनवान, कुचेंदू, पून, अनवान, अरथरा सहित हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर ,इलाहाबाद व मध्यप्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रसाद के 9 काउण्टरों में एक पंगत में 10 हजार से अधिक महिलाएं व पुरूष श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण करते रहे और 1 नंबर के काउण्टर में अधिकारी कर्मचारी सहित श्रमदानियों को प्रसाद ग्रहण कराया जाता रहा। आज मालपुआ, जलेबी, पूडी सब्जी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रद्धालु भक्त मौनी बाबा का जयकारा लगाते हुए समाधि में माथा टेकते और राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी तथा नाटक का आनंद उठाते रहे। श्रमदानी सेवक अपने अपने काउण्टरों पर पंगत में बैठाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में जुटे रहे। प्रसाद आपूर्ति की व्यवस्था में लगे श्रमदानी सेवक सरपट दौड लगा कर प्रसाद पहुंचाते रहे और आलू धुलाई एवं आलू कटाई, सब्जी परे में सुबह से व पूडी बनाने में श्रमदानी सेवक अपनी जिम्मेदारी के साथ जुटे रहे। दिल्ली, उज्जैन, आगरा, मथुरा व कानपुर के कारीगर प्रसाद बनाने में डटे रहे। दिल्ली से आए स्वामी जी के भक्त घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेभण्डारे में सबह से महिलाओं की कतारे लगी रही।बबेरू/बांदा। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विन चौबे व उनके धर्म पत्नी नीता चौबे ने स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण कियाऔर मेला का निरीक्षण किया।गन्ना किसान संस्थान चेयरमैन नवाब सिंह नागर ने बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, तिंदवारी विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति, बाँदा सदर प्रकाश द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, आनंद स्वरूप द्विवेदी, संतोष यादव, सुकदेव वर्मा, जगराम सिंह, राजकरन कबीर नरैनी विधायक, भाजपा के नेताओं ने सभी नेताओं का स्वागत किया।बबेरू/बांदा। मौनी बाबा धाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयामार व्यास),विनोद(मंत्री),धनं आज मीरा बाई नाटक का मंचन किया जिसमें नाटक का अभिनय पुष्पेंद्र द्विवेदी(विक्रम राजा)दिनेश क मार (मीर ),विपिन तिवारी(श्रीकृष्ण),लवलेश ,रामराज(व्यास),विनोद(मंत्री),धनं जय(मीरा की माँ),शिवशंकर (सेत)संजय( भोजराज),रमेश चंद्र(सपेरा),छोटा मंत्री का मंचन किया।मीरा बाई मेवाड़ के राजस्थान में रहने वाली राजघराने की लड़की थी।यह भक्ति में लीन हो जाती है।यह भक्ति में लीन हो जाती हैं।उनके देवर विक्रम राज उनके जुर्म करते थे।और फिर भी वह अपनी भक्ति लीन रहती थी।और देवर ने रानी को जहर दिया पर वह भी अम्रत बन गया।साँप भी भेजा जो वह भी भगवान कृष्ण बन गए।आयोजक रज्जू तिवारी व राजनारायण मिश्रा बाँदा रात रामलीला मंचन किया गया। बबेरू/बांदा। मौनी धाम के राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी में ग्रहको का सैलाब उमड पडा। प्रदर्शनी में सजी दुकानों से ग्राहको ने जमकर खरीददारी की। म जीवन कार का शहरों की दुकानों में भी ग्राहको हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी में भारी छूट का लाभ लेने वाले ग्राहको की कतार लगी रही। इनके अलावा आसपास क्षेत्र व शहरों की दुकानों में भी ग्राहको की भीड लगी रही। महिलाएं जांत, चकरी, छन्नी, चिमटा, करझुला सहित घर ग्रहस्थी की समाग्री खरीदने में मशगूल रही। सरकारी प्रदर्शनी के स्टालों में लोगो को कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जाती रही। प्रशासनिक स्टाल स्वास्थ्य,गन्ना विकास, विज्ञान, बाल विज्ञान, विकास पंचायती राज, बनविभाग, आयुर्वेद, रेशम, खादी ग्रामोद्योग, आदि के स्टालों में बिक्री एवं जानकारी दी जाती रही। इसके अलावा झूला, कालाजादू का लोग लुफ्त उठाते रहे। मेला में गन्ना की जमकर बिक्री हुई। मेला एवं प्रदर्शनी की दुकाने इस वर्ष और दूर दूर तक लगी रही। भंडारा से प्रसाद ग्रहण करने के बाद सीधे प्रदर्शनी एवं मेला के रास्ता से निकाला जाता रहा। को दान काम पामत या
सिमौनी भण्डारे में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब